उत्तराखण्डजनसुनवाई

सरकार चली गांव की ओर बहुत सी जनसमस्याओं का किया मौक़े पर ही समाधान

शिविर में जनता को मिली एक ही छत के नीचे मिला सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

जसपुर 31 दिसम्बर ।

सरकार द्वारा संचालित जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड जसपुर के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय भरतपुर में वृहद बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में न्यायपंचायत भरतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायतो के साथ ही अन्य आमजनता द्वारा 2279 प्रतिभाग किया गया जो जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभाविन्त हुए।
शिविर का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख अनूप कौर, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू एवं मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी द्वारा किया गया।
बहुउददेशीय शिविर में 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित किया गया। शिविर में 2279 ने प्रतिभाग किया तथा 267 विभिन्न तरह की शिकायते आदि तरह के प्रमाण पत्र बनाने की सस्याएं आयी जिनमे से आधे से अधिक शिकायतों का मौके पर ही निस्तरण किया गया।
दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि सरकार का उददेश्य है कि जो जनकल्याणकारी योजनायें संचालित है उन योजनाओं का लाभ शिविरों के माध्यम से सीधे आम नागरिकों तक पहुचे तथा उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित हो। उन्होने कहा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जन जन की सरकार, जन जन के द्वार अभियान के अंतर्गत गावों मे बहुद्देशीय शिवरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि जनता को उनके गांवों में ही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके व उनकी समस्याओं का समाधान हो सके इसके लिए जनता को अधिकारियों के कार्यालयों में ना जाना पड़े।
क्षेत्रीय विधायक अदेश सिं चौहान ने कहा कि सरकार का मुख्य उददेश्य है कि जो भी जनकल्याणकारी योजनायें संचालित है उन योजनाओं का लाभ शिविरों के माध्यम से सीधे आम नागरिकों तक पहुचे तथा उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित हो।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निदान व सभी पात्र व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए सभी अधिकारी नियमित व शीघ्रता से जन समस्याओं का निराकरण करें। उन्होने कहा कि जन जन की सरकार-जन जन के द्वार शिविर में जो भी समस्याए उठाई गई है, उनको गम्भीरता से लेते हुए समय सीमा के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करें तथा शिविरो में पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु फार्म भरवाये व सभी औपचारिकतायें पूर्ण कराये ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से बंचित न रहे। उन्होने जनता से शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील भी की साथ ही उन्होने सभी अधिकारियो को योजनाओं व लगाये जाने वाले शिविरो का प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समस्या जिस स्तर की है उसी स्तर पर समाधान करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
शिविर में जनता ने सिंचाई, जलभराव, श्रम कार्ड,जलजीवन मिशन के तहत पानी नही आने की शिकायत की। जिस पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही शिविर में विद्युत, सिचाई,पूर्ति, श्रम,समाज कल्याण, स्वास्थ्य, उद्योग, पशुपालन,मत्स्य, डेयरी, कौशल विकास, ग्राम्य विकास, राजस्व,आदि विभागों की समस्यायें आई जिनका मौके पर समाधान किया गया। शिविर में बाल विकास द्वारा 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई एवं 10 महिलाओं महालक्ष्मी किट वितरित की गई तथा 204 विभिन्न प्रकार के फार्म भरवाये गये व 2279 लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभन्वित किया गया।
शिविर में पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल, सांसद प्रतिनिधि शीतल जोशी, जिला उपाध्यक्ष अमित नारंग,प्रधान अंकुर कुमार, हरिओम, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदौला, परियोजना अधिकारी उरेड़ा संदीप सैनी, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, खण्ड विकास अधिकार कमलेश कुमार काण्डपाल, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोवेजन अधिकारी के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी,क्षेत्रीय ग्राम वासी एवं बडी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button