टनकपुर में 21 दिसम्बर को बहुउद्देशीय विधिक एवं कल्याणकारी शिविर का आयोजन
उधम सिंह नगर व चम्पावत के लाभार्थियों को मिलेगा नालसा योजनाओं का लाभ
रूद्रपुर 20 दिसम्बर । सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री योगेन्द्र कुमार सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में तथा माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के संयुक्त तत्वावधान में 21 दिसम्बर, रविवार को प्रातः 09.30 बजे से सायं 04.00 बजे तक गांधी मैदान, टनकपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
श्री सागर ने बताया कि उक्त शिविर में माननीय न्यायमूर्ति एन. कोटिस्वर सिंह, न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय, माननीय मुख्य न्यायाधीश/प्रमुख संरक्षक, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
उन्होंने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में विशेष रूप से जनपद उधम सिंह नगर एवं चम्पावत में निवासरत सेवानिवृत्त भारत के रक्षा बलों, केंद्रीय सशस्त्र बलों तथा कमजोर जनजातीय समूहों की शिकायतों के निवारण एवं समस्याओं के समाधान हेतु नालसा (वीर परिवार सहायता योजना)–2025 तथा नालसा (संवाद – हाशिए पर रहने वाले कमजोर आदिवासियों एवं विमुक्त घुमंतू जनजातियों के लिए न्याय तक पहुंच को सशक्त करना) योजना–2025 का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा एवं संबंधित लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
श्री सागर ने बताया कि शिविर के दौरान जनपद उधम सिंह नगर में निवासरत थारू जनजाति समुदाय की संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की निःशुल्क प्रचार सामग्री एवं आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे तथा पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल सहित अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। श्रम विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों/मजदूरों का पंजीकरण एवं नवीनीकरण कर निःशुल्क सामग्री का वितरण किया जाएगा। वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया जाएगा।
