उत्तराखण्डराजनीति

कांग्रेस विधायक का अतिक्रमणकरियों को न्यायिक समर्थन, हल्द्वानी के साथ घोर अन्याय : विकास भगत

देहरादून 12 दिसंबर। भाजपा ने कांग्रेस विधायकों एवं नेताओं द्वारा वनभूलपूरा अतिक्रमणकरियों के समर्थन को हल्द्वानी के भविष्य, विकास और कानून-व्यवस्था के साथ घोर अन्याय बताया है। प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने इस प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले अतिक्रमणकारियों की पैरवी में विधायक सुमित हृदयेश की अतिसक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

उन्होंने मीडिया में जारी बयान में कहा, सुमित एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद की मुलाकात पर वायरल हो रही तस्वीर के परिपेक्ष्य में कहा, यह तस्वीर हल्द्वानी के विकास कार्यों का मज़ाक उड़ाती प्रतीत होती है। एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
विशेष सहयोग से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार उत्तराखंड के विकास को नई गति दे रहे हैं, हल्द्वानी को 2200 करोड़ के पैकेज से संवारने का काम तेज़ी से चल रहा है, सड़कें, राजमार्ग और चौराहों का व्यापक विस्तार हो रहा है। वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी विधायक शहर को हड़प्पा युग में ले जाने पर तुल पड़े हैं।

उन्होंने सुमित से पूछा कि आखिर बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले में सुमित हृदयेश बार-बार दिल्ली क्यों जा रहे हैं? ऐसा प्रतीत होता है कि सुमित हृदयेश की पूरी कोशिश है कि सुप्रीम कोर्ट में तारीख पर तारीख लगती रहे, मामला लटका रहे और इसी उद्देश्य से कांग्रेस ने अपने महंगे और चर्चित वकील सलमान खुर्शीद को पैरवी के लिए उतारा है और लगातार अतिरिक्त समय माँगने की रणनीति अपनाई जा रही है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अब हल्द्वानी की जनता यह सवाल पूछ रही है, “देवभूमि उत्तराखंड में अतिक्रमणकारियों के प्रति इतना विशेष प्रेम क्यों है?” हल्द्वानी को अराजकता की आग में झोंकने वालों के साथ, विधायक का बार-बार खड़ा होना बेहद चिंता का विषय है। वहीं आरोप लगाया कि अतिक्रमण, अतिक्रमण ही होता है, उसका समर्थन करना हल्द्वानी के भविष्य, विकास और कानून-व्यवस्था—तीनों के साथ घोर अन्याय है। हल्द्वानी सब देख रहा है, और विकास को रोकने वाली राजनीति अब अधिक दिनों तक नहीं चलने वाली।

Related Articles

Back to top button