उत्तराखण्डविशेष समाचार

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग में विशेष कार्यक्रम आयोजित

देहरादून, 10 दिसंबर ।

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग, देहरादून में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आयोग के माननीय सदस्य गिरधर सिंह धर्मशक्तू द्वारा मानवाधिकार दिवस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालने तथा वर्ष 2025 की थीम “Human Rights’s Our Everyday Essentials” की जानकारी देने से हुई।

इसके बाद माननीय सदस्य राम सिंह मीना ने मानवाधिकारों के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने आयोग के कार्मिकों को निर्देशित किया कि आयोग में प्राप्त सभी वादों एवं शिकायतों पर त्वरित, निष्पक्ष और पूर्ण मनोयोग के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि आम जनता को समयबद्ध न्याय मिल सके।

अंत में आयोग के माननीय अध्यक्ष ने समस्त कार्मिकों को आयोग कार्यालय में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने तथा मानवाधिकार संबंधी सभी प्रकरणों पर अत्यधिक संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान आयोग के कार्यों की प्रगति भी प्रस्तुत की गई। स्थापना से अब तक आयोग में कुल 23,736 वाद संस्थित, जिनमें से 22,683 वादों का निस्तारण किया जा चुका है।
01 जनवरी 2025 से 10 दिसंबर 2025 की अवधि में 2,035 वाद दर्ज हुए, जिनमें से 1,505 वादों का निस्तारण हो चुका है। वर्तमान में 1,053 वाद विचाराधीन हैं।

Related Articles

Back to top button