श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर ऋषिकेश का स्थापना दिवस श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ संपन्न
ऋषिकेश, 09 दिसंबर। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, ऋषिकेश का स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और आध्यात्मिक वातावरण के बीच मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भजन संध्या से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र जैन (टिहरी), विशिष्ट अतिथि नवीन जैन (आवास विकास) एवं लवित जैन (ऋषिकेश) सम्मिलित हुए।
क्षुल्लक 105 श्री समर्पण सागर महाराज के मंगल सानिध्य में प्रारंभ हुई इस भजन संध्या में मुज़फ्फरनगर से आए दीपक एंड पार्टी ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।
महाराज श्री ने अपने आशीर्वचनों में देवभूमि ऋषिकेश में बढ़ते मद्य एवं मांस व्यापार की कड़ी निंदा की और समाज को धर्ममार्ग पर दृढ़ रहने का संदेश दिया। उनके भक्तिमय भजनों ने भी उपस्थित समाज का मन मोह लिया।
सुबह आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों में उमड़े श्रद्धालु।
अगली सुबह बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने मंदिर में पहुंचकर स्थापना दिवस का पावन उत्सव मनाया। सुबह भगवान का अभिषेक, शांति धारा, नित्य नियम पूजा एवं आदिनाथ विधान का आयोजन क्षुल्लक श्री समर्पण सागर महाराज द्वारा कराया गया।
इस दौरान सोधर्म इंद्र, प्रथम स्वर्ण कलश एवं मुख्य स्थापना कलश का सौभाग्य श्रवण कुमार जैन परिवार को प्राप्त हुआ। प्रथम शांति धारा का सौभाग्य अमित जैन (लक्ष्मण झूला) परिवार को मिला। अरविंद जैन, अतुल जैन, राकेश जैन एवं राहुल जैन परिवार सहित कई परिवारों ने अभिषेक एवं शांति धारा में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त किया।
भगवान की आरती का सौभाग्य महिला जैन मिलन ऋषिकेश की अध्यक्ष पूनम जैन एवं सभी महिला सदस्यो को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में जैन समाज के बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। क्षुल्लक श्री ने अपने प्रवचन में ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम को भगवान ऋषभदेव की तपोभूमि बताते हुए कहा कि ‘ऋषभदेव भगवान का एक नाम ऋषिकेश भी है’, जिससे यह नगरी जैन धर्म से प्राचीन काल से जुड़ी हुई है।
समाज के अनेक गणमान्य लोग रहे उपस्थित।
कार्यक्रम में संजीव जैन, अरविंद जैन (साड़ी वाले), प्रदीप जैन, सुरेश चंद जैन, सचिन जैन, राहुल जैन, राकेश जैन, अमित जैन, ललित जैन, ओमपाल जैन, अशोक कुमार जैन (आवास विकास), अशोक कुमार जैन (शांति नगर), श्रीमती अनीता जैन, श्रीमती दिव्या जैन, श्रीमती अमिता जैन, श्रीमती संध्या जैन, श्रीमती पूनम जैन, श्रीमती मृदुला जैन, श्रीमती सुषमा जैन, श्रीमती सविता जैन, श्रीमती सुमित जैन, श्रीमती हेमलता जैन, श्रीमती सरोज जैन, श्रीमती निधि जैन, श्रीमती कमलेश जैन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूजा-अभिषेक एवं विधान का संचालन मंदिर के पंडित श्री अतुल जैन द्वारा किया गया।
ऋषिकेश पंचकल्याण के पूर्व सोधर्म इंद्र सतीश जैन (देहरादून) सपत्नी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जैन समाज के अध्यक्ष पी.के. जैन परिवार ने भी भगवान का अभिषेक एवं कलश स्थापना का सौभाग्य पाया। श्रीमती पारुल जैन एवं श्रीमती ममता जैन द्वारा भी कलश स्थापना की गई। डॉक्टर आशीष जैन, राजेंद्र कुमार जैन, महेश जैन एवं श्रीमती वंदना जैन भी कार्यक्रम में शामिल हुए। श्रीमती दीपा जैन भी उपस्थित रहीं।
सह भोज में शामिल हुए श्रद्धालु।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने सहभोज का आनंद लिया, जिसका प्रायोजन नवीन जैन एवं श्रीमती संध्या जैन (आवास विकास) द्वारा किया गया।
मंदिर परिसर में दिनभर श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास का वातावरण बना रहा।



