द ज्ञानद् इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस धूमधाम से आयोजित
देहरादून 07 दिसम्बर। द ज्ञानद् इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक खेल दिवस शनिवार को पुलिस लाइन प्रांगण में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कंवलजीत सिंह कलसी (वर्ल्ड एथलेटिक्स रैफरी) द्वारा किया गया।
इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दौड़, स्केटिंग एवं जिम्नास्टिक्स सहित विभिन्न खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि अमन राय वोहरा (टीम इंडिया पावर लिफ्टिंग कोच) भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री कलसी ने अपने संबोधन में छात्रों के उत्साह, अनुशासन और खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि “खेल न केवल शारीरिक फिटनेस बढ़ाते हैं, बल्कि आत्मविश्वास,टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।”
मैदान में बच्चों की ऊर्जा और उत्साह देखने लायक रहा। अभिभावकों ने भी पैरेंट्स रेस, टग ऑफ वॉर सहित कई रोचक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
जूनियर वर्ग
सर्वश्रेष्ठ धावक: उमर हसन
सर्वश्रेष्ठ धाविका: विभूति रावत
सब-जूनियर वर्ग
सर्वश्रेष्ठ धावक: तनिष्क
बालिका वर्ग: महक
बैडमिंटन प्रतियोगिता
बेस्ट प्लेयर्स: अलिभट्टी एवं वंशिका



विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डाॅ. सारिका फुल नन्द्राजोग ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। वहीं स्कूल प्रबंधक श्रीमति इरा डोरा और श्री सूरज असवाल ने सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया तथा पीटीआई राघवी चौधरी के विशेष योगदान की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में विद्यालय की चारों हाउसेज़ ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन अनुष्का राणा ने किया, जबकि वॉलंटियर्स में श्रद्धा, देव, किरण, अंजलि सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।


