दून मेडिकल कॉलेज में विश्व-स्तरीय सुविधाओं के साथ ऑस्ट्रेलियन नागरिक अनिल राणा की मोतियाबिंद सर्जरी सफल, राज्य सरकार को दी बधाई

देहरादून 06 दिसंबर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के विश्व-स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के वादे को मजबूती देते हुए दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक से मोतियाबिंद सर्जरी सफलतापूर्वक की गई।
ऑस्ट्रेलिया (न्यू साउथ वेल्स) के नागरिक और व्यवसायी अनिल राणा (51 वर्ष), जो मूल रूप से माणा गाँव, चमोली के निवासी हैं, की दाहिनी आंख की सर्जरी शुक्रवार 05 दिसंबर 2025 को दून अस्पताल में की गई, जो पूरी तरह सफल रही।
अनिल राणा ने बताया कि दाहिनी आंख में मोतियाबिंद की समस्या होने पर उन्होंने सोशल मीडिया और देहरादून के मित्रों से जानकारी ली। सभी ने दून मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग के प्रोफेसर एवं यूनिट हेड डॉ. सुशील ओझा की सलाह दी। उन्हें यह भी बताया गया कि विभाग में नवीनतम उपकरण उपलब्ध हैं और सिर्फ 2.2 मिमी इन्शन के साथ बिना इंजेक्शन, ड्रॉप से सुन्न कर ऑपरेशन किया जाता है।
पहली बार पता चला डायबिटीज
2 दिसंबर 2025 को जांच के लिए दून अस्पताल पहुंचे अनिल राणा को आवश्यक जाँचों में पहली बार डायबिटीज मेलिटस होने का पता चला। इसके बाद वरिष्ठ फिजिशियन प्रोफेसर डॉ. के.सी. पंत ने उनकी शुगर नियंत्रण के लिए दवाइयाँ शुरू कीं, जिसके बाद मोतियाबिंद सर्जरी समय पर की जा सकी।
ऑस्ट्रेलिया से भी बेहतर अनुभव
अनिल राणा ने बताया कि उनकी बायीं आंख की सर्जरी ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित Royal Victorian Eye and Ear Hospital, Melbourne में हुई थी, लेकिन दून अस्पताल में उन्हें उससे भी बेहतर सुविधा और कम परेशानी का अनुभव हुआ।
उन्होंने उत्तराखंड सरकार को विश्व-स्तरीय चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए बधाई दी।
सरकार ने दी टीम को बधाई
चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि भविष्य में दून चिकित्सालय को मेडिकल एक्सीलेंस सेंटर के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. अजय आर्य ने सर्जरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि अगले 5 वर्षों में दून मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. गीता जैन ने बताया कि नेत्र रोग विभाग को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है और रेटिना (पर्दा) उपचार भी शुरू किया जा चुका है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.एस. बिष्ट एवं डॉ. नंदन सिंह बिष्ट ने भी टीम की सराहना की।
सर्जरी टीम
डॉ. सुशील ओझा (सर्जन),डॉ. नीरज सारस्वत,डॉ. दिव्या खंडूरी,डॉ. ईशान सिंह,डॉ. वंशिका,ब्रदर शैलेश राणा,सिस्टर वाणी,
दून मेडिकल कॉलेज में सफल सर्जरी के बाद मरीज व परिजन अत्यंत संतुष्ट दिखे और राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर भरोसा और मजबूत हुआ।


