उत्तराखण्डशासन
ईवीएम वेयरहाउस का डीएम भदौरिया ने किया त्रिमासिक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
रूद्रपुर, 05 दिसंबर। 
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को ईवीएम वेयरहाउस का त्रिमासिक निरीक्षण कर संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षात्मक दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, अग्निशमन यंत्रों तथा अन्य व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेयरहाउस एवं परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश सहायक निर्वाचन अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस की सुरक्षा और स्वच्छता दोनों ही अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, जिनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान भाजपा प्रतिनिधि योगेश वर्मा, आम आदमी पार्टी की किरन पाण्डे विश्वास, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अधिकारी तथा सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।


