अपराधउत्तर प्रदेशकानून व्यवस्थाताज़ा खबर

गैंगस्टर इनाम धुरी की 6 करोड़ की संपत्ति कुर्क, अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को प्रशासन ने किया कुर्क, गैंगस्टर इनाम धुरी के विरुद्ध संगीन धाराओं में तीन दर्जन से अधिक मुकदमें है दर्ज, गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में मुजफ्फरनगर जेल में बंद है बदमाश इनाम धुरी, गैंगस्टर एक्ट अधिनियम के तहत प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई

कैराना(शामली)। न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट अधिनियम के तहत गैंगस्टर इनाम उर्फ धुरी की 6 करोड़ रुपये की कीमत की संपत्ति को कुर्क किया है। कार्रवाई के दौरान बदमाश इनाम धुरी की अलग अलग तीन स्थानों पर मौजूद संपत्तियों पर पुलिस ने प्रशासन के हक में बोर्ड लगा दिए है।

गुरुवार को न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने

धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत बदमाश इनाम उर्फ धुरी की अलग अलग तीन स्थानों पर संपत्तियों को कुर्क किया है। सबसे पहले एडिशनल एसपी सुमित शुक्ला, उपजिलाधिकारी निधि भारद्वाज व पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम मौहल्ला आलकला में पहुंची। यहां पर टीम ने गैंगस्टर एक्ट अधिनियम के तहत गैंगस्टर इनाम धुरी की 128 वर्गमीटर में बनी 8 दुकानों पर कुर्की का बोर्ड लगाकर जब्त कर लिया।इसके बाद मोहल्ला आर्यपुरी में 158.91 वर्गमीटर में बने आवासीय भवन तथा झाड़खेड़ी रोड पर एक प्लाॅट को कुर्क कर लिया। इनके अलावा गैंगस्टर इनाम धुरी की पत्नी जीनत उर्फ बिन्नी चौधरी के बैंक खाते में जमा धनराशि 9 लाख 15 हजार रुपये भी जब्त कर लिए। सभी संपत्तियों की वर्तमान में अनुमानित कीमत कुल 6 करोड़ रुपये है। एडिशनल एसपी सुमित शुक्ला ने बताया कि बदमाश इनाम धुरी जानलेवा हमला व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे वर्तमान में मुजफ्फरनगर जिला कारागार में बंद है। गैंगस्टर अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई के दौरान बदमाश के द्वारा अपराध से अवैध तरीके से अर्जित की गई काफी संपत्ति मिली है। जिसको कुर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि बदमाश के विरुद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, बलवा व रंगदारी सहित कुल 41 मुकदमे दर्ज है।बदमाश के गैंग से जुड़े अन्य साथियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। गैंगस्टर की संपत्ति को कुर्क करने के दौरान तहसीलदार अर्जुन चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री कांधला एसएचओ सतीश कुमार, पालिका अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

पुलिस ने प्रशासन के हक में संपत्तियों पर लगाए बोर्ड

कैराना। कैराना थाने के हिस्ट्रीशिटर व गैंगस्टर इनाम धुरी की अलग-अलग तीन स्थानों पर 6 करोड़ की कीमत की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क कर अपने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान पुलिस ने प्रशासन के हक में बदमाश की कुर्क की गई तीनो संपत्तियों पर प्रशासन के हक में बोर्ड लगा दिए है।कुर्क की गई संपत्ति के प्रशासक उपजिलाधिकारी कैराना बनाए गए है। साथ ही चेतावनी दी गई कि उक्त संपत्तियों को यदि कोई व्यक्ति खुर्द बुर्द या कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मुकीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य है इनाम धुरी

कैराना। सन् 2016 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार में कैराना में मुकीम काला गैंग का आतंक कायम था। जिसके चलते कैराना के व्यापारियों से खुलेआम रंगदारी मांगी जाती थी। रंगदारी न देने पर व्यापारियों की दिनदहाड़े हत्या कर दी जाती थी। उस समय शातिर बदमाश इनाम धुरी मुकीम काला गैंग के लिए काम करता था तथा सन 2016 में इनाम धुरी ने मुकीम काला गैंग के शार्प शूटर मेहताब काना के इशारे पर तत्कालीन पालिका अध्यक्ष राशिद अली के आवास पर रंगदारी न देने पर अवैध हथियारों से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। घटना में पालिका अध्यक्ष का नौकर गोली लगने से घायल हो गया था। उस समय तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने बदमाश इनाम धुरी सहित करीब चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उस समय खुलासा किया गया था कि मुकीम काला गैंग के नाम पर शातिर बदमाश इनाम धुरी ने कैराना के व्यापारी व आमजन मानस से करीब 65 लाख रुपये की रंगदारी वसूली थी। बदमाश

इनाम धुरी मुकीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य माना जाता था।

योगी सरकार में भी इनाम धुरी का खौफ कायम

कैराना। पिछले कुछ सालो से इनाम धुरी के द्वारा लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बदमाश इनाम धुरी को पुलिस एक साल में तीन बार जेल भेज चुकी है, लेकिन हर बार की तरह शातिर बदमाश इनाम धुरी जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आ जाता है और बेखौफ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। कैराना में बदमाश इनाम धुरी का खौफ इस कदर है कि आज भी व्यापारियों से लेकर आम जनमानस उसके खिलाफ मुंह तक नहीं खोल पा रहें है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button