एडिफ़ाई वर्ल्ड स्कूल, देहरादून में दो दिवसीय परामर्श सत्र का सफल आयोजन
देहरादून- 03 दिसंबर।


एडिफ़ाई वर्ल्ड स्कूल, देहरादून में 2 एवं 3 दिसंबर को प्रसिद्ध क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. जगदीश सदीज़ा द्वारा संचालित दो दिवसीय मनोविज्ञान सत्र का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को अपने बच्चों के भावनात्मक तथा शैक्षणिक विकास को बेहतर ढंग से समझने और सहयोग करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियाँ व रणनीतियाँ प्रदान करना था।
पहला दिन: पहले दिन किंडरगार्टन से कक्षा V तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए “पैरेंट एंड चाइल्ड साइकोलॉजी सेशन” आयोजित किया गया। डॉ. सदीज़ा ने अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित करते हुए विभिन्न व्यवहारिक व विकासात्मक चुनौतियों पर मार्गदर्शन दिया। अभिभावकों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए अपनी शंकाएँ साझा कीं।
दूसरा दिन: दूसरा दिन किशोरावस्था से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित रहा, जिसमें कक्षा VI से XII तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए विशेष सत्र आयोजित किए गए। डॉ. सदीज़ा ने किशोर बच्चों की मानसिक व भावनात्मक आवश्यकताओं को समझने तथा सही तरीके से संभालने के सुझाव दिए। कक्षा IX–X और कक्षा XI–XII के अभिभावकों के लिए अलग-अलग सत्र आयोजित किए गए, जिससे गहन चर्चा और प्रश्नोत्तर संभव हो सके।
विद्यालय के निदेशक एडवोकेट पंकज होलकर तथा प्रधानाचार्या हर्लीन कौर चौधरी ने अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और ऐसे कार्यक्रमों में निरंतर सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम का समापन अभिभावकों और शिक्षकों के बीच समझ, सहयोग और विश्वास की नई भावना के साथ हुआ, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
