सरदार@150 यूनिटी मार्च: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संग कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी
साधली, बडा़ेदरा (गुजरात) 02 दिसंबर। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सरदार@150 यूनिटी मार्च के अंतर्गत आयोजित ‘सरदार गाथा’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को समस्त उत्तराखंडवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।



मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी अदम्य इच्छाशक्ति, दूरदर्शिता और समर्पण से अखंड भारत का सपना साकार किया। उन्होंने सरदार पटेल को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा कि खेड़ा और बारदोली के किसान आंदोलनों में अन्याय के खिलाफ उनके संघर्ष ने उन्हें पूरे भारत में जननायक बनाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संवाद, प्रेम, दृढ़ता और निर्भीकता के बल पर सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर राष्ट्र को एकजुट किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के मंत्र ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर सरदार पटेल और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के एक देश, एक विधान, एक संविधान के संकल्प को साकार किया है। साथ ही केवड़िया में विश्व की सबसे ऊँची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण और ‘रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरदार@150 यूनिटी मार्च के अंतर्गत उत्तराखंड के सभी जनपदों में एकता यात्रा आयोजित की गई। उन्होंने स्वयं चार प्रमुख स्थानों पर इन यात्राओं में प्रतिभाग किया। एकता यात्रा के माध्यम से युवाओं को नशा मुक्ति, योग, स्वास्थ्य, सहकारिता मेलों तथा स्थानीय हस्तशिल्प और स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार से जोड़ा गया।
उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं में जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान किया गया। विभिन्न गाँवों में सरदार उपवन विकसित कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरदार पटेल की प्रेरणा और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार ने सभी नागरिकों के लिए एक समान अधिकार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आयोजित सरदार@150 यूनिटी मार्च ने सरदार पटेल के एकता और समरसता के संदेश को पूरे देश में उत्सव की तरह फैलाया। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए जाति, क्षेत्र, संप्रदाय और भाषा से ऊपर उठकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, केंद्रीय राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे सहित कई प्रमुख गणमान्य उपस्थित रहे।
