उत्तराखण्डहेल्थ

विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, रुद्रपुर में निकली जागरूकता रैली

रुद्रपुर, 01 दिसंबर।

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वास्थ्य जागरूकता रैली से हुई, जिसमें विभिन्न TiNGO संगठनों से आए प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों ने आवास विकास क्षेत्र में आमजन को HIV/AIDS से जुड़े विषयों पर जागरूक किया।

रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर तथा जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. हरेन्द्र मलिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम से जुड़े काउंसलरों, एआरटी मेडिकल ऑफिसरों तथा HIV/AIDS संक्रमण पर कार्य कर रही TiNGO संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी TiNGO प्रतिनिधियों से हाई-रिस्क पॉपुलेशन को लक्ष्य कर HIV टेस्टिंग व एआरटी लिंकिंग सुनिश्चित करने का आह्वान किया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने NACP से जुड़े काउंसलरों को प्रभावी काउंसलिंग के साथ नए hot-spots तलाशने पर जोर दिया। वहीं जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी ने HIV कार्यक्रम से जुड़े सभी NACP कर्मियों से प्रभावी कार्य करने के साथ ही HIV संक्रमित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव न करने की अपील की।

कार्यक्रम का सफल संचालन District Integrated Strategy for HIV/AIDS (DISHA) टीम से डॉ. श्वेता दीक्षित (CPM), डॉ. जयंत नंद जोशी (CSO) एवं अराधना श्रीवास्तव (DMDO) द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button