दुःखद समाचार : वरिष्ठ पत्रकार सलीम समानी का इंतकाल, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

सहारनपुर। सहारनपुर के वरिष्ठ पत्रकार, हरीश टाइम्स व बलिदान के बेबाक एवं सादगी पसंद लेखन के लिए मशहूर सलीम समानी साहब के अचानक हुए इंतकाल की खबर ने पत्रकारिता जगत को गहरे शोक में डुबो दिया है।
इस्लामिया डिग्री कॉलेज के पास निवासरत सलीम समानी साहब का यूं अचानक दुनिया से रुख़सत हो जाना पत्रकार समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी लेखनी हमेशा सच के पक्ष में खड़ी रही और उन्होंने अपने पेशे की गरिमा को हमेशा सर्वोपरि रखा।
V.I.P. प्रेस क्लब ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में पूरा प्रेस क्लब उनके परिवार के साथ खड़ा है।
क्लब ने दुआ करते हुए कहा—
“अल्लाह तआला मरहूम को जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए और उनके परिवार वालों को सब्र-ए-जमील अता करे।”
सलीम समानी साहब की कमी को लंबे समय तक महसूस किया जाता रहेगा।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।