भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 में उत्तराखंड दिवस की शानदार चमक
नई दिल्ली/देहरादून 24 नवंबर। भारत मंडपम में चल रहे भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 में आयोजित 44वें उत्तराखंड दिवस समारोह ने उत्तराखंड के पारंपरिक हस्तशिल्प और हथकरघा की गरिमा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित इस भव्य आयोजन में उत्तराखंडी संस्कृति, कला और स्थानीय उद्यमों ने देश विदेश से आए आगंतुकों का दिल जीत लिया।


उत्तराखंडी उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी मांग
मेले में आने वाले देशी और विदेशी आगंतुकों ने राज्य के स्वदेशी हस्तशिल्प उत्पादों की गुणवत्ता को सराहा। बड़ी संख्या में मिले अग्रिम ऑर्डरों ने उत्तराखंड के कारीगरों और बुनकरों के आत्मविश्वास को और मजबूत किया, जिससे आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई गति मिली।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान
प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष मेले में लगभग 1 करोड़ रुपये के उत्तराखंडी हस्तशिल्प उत्पादों को बाज़ार मिला है। धामी ने इसे उत्तराखंड के शिल्पकारों और बुनकरों की मेहनत, गुणवत्ता और परंपरा की बड़ी उपलब्धि बताया।
वीरेंद्र दत्त सेमवाल की सक्रिय भूमिका
हथकरघा और हस्तशिल्प को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने उत्तराखंड मंडप में आगंतुकों को स्थानीय उत्पादों, कारीगरों की परंपरागत तकनीकों और राज्य के स्वदेशी कौशल की विशेषताओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह मंच उत्तराखंड के शिल्पकारों को विश्व स्तर पर पहचान देने का अनूठा अवसर है।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, उद्योग विभाग के कमिश्नर विनय शंकर पांडे, प्रबंध निदेशक सिडकुल सौरभ गहरवाल और निदेशक उद्योग महावीर सजवान सहित अनेक गणमान्य अतिथि शामिल रहे।
स्वदेशी कौशल को वैश्विक मंच
44वां उत्तराखंड दिवस समारोह राज्य की पारंपरिक कला, बुनकर परंपरा और स्वदेशी कौशल को राष्ट्रीय और वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। यह आयोजन उत्तराखंड की हस्तशिल्प पहचान को नए युग की मांगों से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर भारत के अभियान को मजबूत करता है।
