निवेश का लालच देकर रिटायर्ड बैंककर्मी से लाखों की ठगी
देहरादून 24 नवंबर। साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड बैंककर्मी को निवेश का लालच देकर 55.50 लाख रुपये ठग लिए। आरोपितों ने शेयर बाजार की जानकारी देकर अलग-अलग खातों में रुपये जमा करवाए। जब पीड़ित ने पैसे निकालने चाहे, तो उनसे और 21 लाख रुपये मांगे गए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पंडितवाडी निवासी सीएल अग्निहोत्री ने बताया कि 19 अगस्त को उन्होंने शेयर बाजार की जानकारी के लिए गूगल पर सर्च किया। उन्हें मुफ्त में डीमेट अकाउंट खुलवाने का प्रस्ताव मिला, जिसमें डिस्काउंट पर ट्रेडिंग करने का लाभ बताया गया।
इसके बाद उन्हें एक लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक करने के बाद वे 6 एसबीएसबीएल कम्युनिटी ग्रुप से जुड़े। कुछ दिनों बाद उन्हें एक नए ग्रुप 6 एसबीएसबीएल वीआइपी कम्युनिटी ग्रुप में जोड़ा गया, जिसका एडमिन अमित विनायक घाग और निधि चैखानी थे। इस ग्रुप में लगभग 75 सदस्य थे और ठग प्रतिदिन शाम को शेयर मार्केट की जानकारी देते थे।
