उत्तराखण्डराजनीति

सरकार की वन्य जीवों से पीड़ित परिवारों से सहानुभूति, हर कदम उठायेगी सरकार: भट्ट

देहरादून 21 नवंबर । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि सरकार की पूरी सहानुभूति वन्य जीवों के हमलों से पीड़ितों के प्रति है और आम जन की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
भट्ट ने कहा कि कुछ दुखद घटनाएं एक माह के भीतर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों मे सामने आयी, लेकिन सरकार इस पर संवेदनशील है। वन विभाग को कड़े निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों मे गश्त और पिंजरा लगाने के लिए भी कहा गया है तथा ऐसे स्थानों को चिंहित कर ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग कारवाई भी कर रहा है।
भट्ट ने कहा कि ग्रामीणों मे आक्रोश स्वाभाविक अभिव्यक्ति है, लेकिन सरकार इस पर सतर्क और संवेदनशील है। भट्ट ने कहा कि उन्होंने खुद अधिकारियों से इस बारे मे वार्ता की है। वन विभाग ने पिंजरे लगाकर गश्त शुरू की है। वहीं नरभक्षी गुलदार को शूट करने की कारवाई के लिए भी कहा गया है। जिन क्षेत्रों मे बाघ या भालू सक्रिय हैं वहाँ पर कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील करते हुए वन्य कर्मियों के सहयोग मे भागीदार बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ है। हालांकि वन्य जीवों के हमलों मे अनहोनी पर पीड़ितों को मुआवजा राशि मे वृद्धि हुई है और तत्काल राहत उपलबद्ध करायी जा रही है। किसी का जीवन संकट मे न आये इसके लिए हर कोशिश की जायेगी।

भट्ट ने कांग्रेस को भी नसीहत दी कि यह समय पीड़ितों के साथ सहारा बनकर खड़ा होने का है। इसे राजनीतिक मुद्दा बनाये जाने से परहेज किया जाना चाहिए। वन्य जीवों के हमले से निजात को वह शीघ्र ही वह वन महकमे के अधिकारियों से मजबूत कार्य योजना के बारे मे वार्ता करेंगे।

Related Articles

Back to top button