उत्तराखण्डराजनीति

पूर्व विधायक पुत्र के मामले मे होगी निष्पक्ष कारवाई, जांच के बिना राजनैतिक टिप्पणी अनुचित: चौहान

देहरादून 17 नवम्बर। भाजपा ने पूर्व विधायक के बेटे से संबंधित प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए स्पष्ट किया है कि पुलिस निष्पक्षता से अपनी कार्रवाई करेगी।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर और मामले मे पुलिस ने समय पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लिहाजा जांच पूरी होने तक किसी भी ठोस नतीजे पर पहुंचकर, राजनैतिक टिप्पणी सर्वथा अनुचित है।

पार्टी मुख्यालय में मीडिया के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की जीरो टॉलरेंस की सरकार में किसी को भी अपराध करने की छूट नहीं दी जाती है। अपराध घटित हुआ है तो अपराध के अनुपात में सजा अवश्य दिलाई जाएगी। फिलहाल पुलिस को कार्यवाही करने का अवसर देना चाहिए। सभी लोगों को निश्चिंत रहना चाहिए कि निष्पक्ष तरीके से त्वरित कठोर और कानून सम्मत कार्रवाई जायेगी। किसी भी तरह की राजनीतिक बयानबाजी करने या ठोस नतीजे पर पहुंचने से पहले, सभी को पुलिस जांच का इंतजार करना चाहिए। मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश है कि कोई छोटा व्यक्ति हो या बड़ा, प्रभावशाली हो या सामान्य, सब पर समान रूप से उचित कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इससे पूर्व भी प्रदेश में अनेकों प्रकरण है जिसमें गलती करने पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं, शीर्ष अधिकारियों बड़े रसूखदारों पर कड़ी कार्रवाई की गई हैं।

Related Articles

Back to top button