उत्तर प्रदेशताज़ा खबरराजनीति

524 से अधिक असंगठित श्रमिकों के हुए पंजीयन

गंगोह। उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकारों की सामाजिक सुरक्षा बीमा के लिए 524 से ज्यादा श्रमिकों के पंजीयण हुए।

गंगोह उद्योग व्यापार मंडल के सौजन्य से श्रम विभाग द्वारा आयोजित शिविर में आयोजित शिविर में बोलते हुए विधायक चौ. कीरत सिंह ने कहा कि योगी सरकार की यह अति महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें गरीब असंगठित श्रमिकों, रेहडी, ठेली, खोमंचे, पल्लेदार सहित 45 प्रकार के श्रमिकों को मात्र 60 रुपये एकमुश्त जमा कराने पर दो लाख का बीमा सुरक्षा कवच मिल जाता है। जो गरीब लोगों के लिए बेहद लाभकारी है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी उपेन्द्र अवस्थी ने सविस्तार जानकारी दी। अध्यक्षता अध्यक्ष मोल्हडमल गर्ग व संचालन मनोज गोयल ने किया। जिलाउपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, दिनेश प्रमुख, रमेश चंद, अनुज अग्रवाल मंचासीन रहे। संयोजक अंकुर भारती को नीरज अग्रवाल, विपिन सिंघल, रविकांत, समर्थ गोयल आदि का सहयोग रहा।

रिर्पोट  :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश सहयोग  डा० राकेश गर्ग गंगोह। 

Related Articles

Back to top button