उत्तराखण्डराजनीति

जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) के अध्यक्ष अधिवक्ताओं के समर्थन में पहुंचे धरना स्थल

देहरादून 15 नवंबर । अधिवक्ताओं द्वारा चेंबर निर्माण और नाइट शेल्टर प्रस्ताव के विरोध में चल रहे आंदोलन को जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) ने दिया समर्थन ।
इस मौके पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि वकील सिर्फ न्याय के प्रहरी नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ और संविधान की रीढ़ हैं। उनकी जायज़ माँगों के साथ खड़ा होना हमारा कर्तव्य है। पार्टी ने राज्य सरकार से मांग की है कि वकीलों के लिए पर्याप्त चेंबर स्पेस उपलब्ध कराया जाए। कोर्ट परिसर की ज़मीन का उपयोग वकीलों की सुविधा के लिए प्राथमिकता पर किया जाए। संवाद द्वारा इस विवाद का सम्मानजनक समाधान निकाला जाए। जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) हमेशा न्याय, अधिकार और जनहित के पक्ष में खड़ी है। आज, हम देहरादून के सभी अधिवक्ताओं के संघर्ष के साथ मजबूती से एकजुट हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा

प्रदेश सचिव एडवोकेट प्रियंका रानी वरिष्ठ नेता एडवोकेट दानिश खान वरिष्ठ नेता ललित श्रीवास्तव जमाल खान युवराज चौधरी विशाल चौधरी मुकुल चौधरी उसामा एवं कई नेतागण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button