शहीद स्मारक में श्रीयंत्र टापू कांड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित

देहरादून। शहीद स्मारक में उत्तराखंड राज्य आंदोलकारी मंच द्वारा श्रीयंत्र टापू कांड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभी राज्य आंदोलनकारियों ने एक साथ नारे लगाए — शहीद जसोधर बेंज्वाल अमर रहें*, *शहीद राजेश रावत अमर रहें।
इस अवसर पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और धर्मपुर विधायक विनोद चमोली एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि हमें मिलकर शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य को बनाने और संवारने का संकल्प लेना है। आंदोलनकारी मंच के सलाहकार अशोक वर्मा एवं केशव उनियाल ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि संघर्ष के बाद मिले इस राज्य को संवारने के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है, जिसे सभी के समन्वय से आगे बढ़ाया जाएगा।
पुष्पलता सीलमाणा, विजयलक्ष्मी गुसांई और अरुणा थपलियाल ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने श्रीनगर गढ़वाल के श्रीयंत्र टापू पर शांति पूर्ण चल रहे धरने पर जिस प्रकार पुलिस फायरिंग और घेराबंदी की, उसमें हमारे दो नौजवानों को शहादत देनी पड़ी थी, लेकिन आंदोलनकारियों का जज़्बा कभी कम नहीं हुआ।
प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने शासन और सरकार से मांग की कि आज भी जसोधर बेंज्वाल की धर्मपत्नी को शहीद परिजनों की सम्मान निधि नहीं मिल रही है, जो अत्यंत दुःखद है।
श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्यतः केशव उनियाल, विधायक विनोद चमोली, सलाहकार अशोक वर्मा, प्रदीप कुकरेती, वरिष्ठ आंदोलनकारी व सलाहकार अधिवक्ता पृथ्वी सिंह नेगी, पूरण सिंह लिंगवाल, हरी सिंह मेहर, मोहम्मद शाहिद, मोहन रावत, धनंजय घिल्डियाल, विवेक बलोदी, मोहन खत्री, प्रभात डंडरियाल, संजय रावत, पुष्पलता सीलमाणा, विजयलक्ष्मी गुसांई, शकुंतला रावत, अरुणा थपलियाल, द्वारिका बिष्ट, राजेश्वरी परमार, संगीता रावत और विशेश्वरी पंत शामिल रहे।


