उत्तर प्रदेशअपराधताज़ा खबर

कांधला में दो चोरियों का खुलासा, एक चोर गिरफ्तार बडी संख्या में सोने चांदी के जेवरात, 3 हजार की नकदी, पेंचकस भी बरामद, मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को मिलेगा दस हजार का पुरस्कार

शामली। कांधला पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से बडी मात्रा मंे सोने चांदी के जेवरात तथा 3 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। एसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।
शुक्रवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में एसपी एनपी सिंह ने कांधला में दो घरों में हुई चोरियों का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि 25 अक्तूबर को कांधला के मौहल्ला खाकरोबान निवासी बबलू राणा के घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर सोने चांदी के जेवरात व दस हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। पीड़ित ने इस संबंध में कांधला थाने पर तहरीर दी थी। वहीं 6 नवम्बर को भी अज्ञात चोरों ने गांव खंदरावली निवासी संजीदा पत्नी मेहरबान के घर से भी आभूषण व नकदी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार को कांधला पुलिस ने एक चोर कासिम पुत्र महबूब निवासी गांव खंदरावली को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर घरों में चोरी हुए सोने चांदी के आभूषण जिनमें सोने का मंगलसूत्र, चार सोने की अंगूठी, दो झुमके, कानों के टाप्स, लाकेट, नाक की लौंग, गले का हार सहित चांदी की चेन, पंचागली, पाजेब सहित बडी संख्या में सोने-चांदी के जेवरात, एक नेपाल राष्ट्र बैंक लिखा रुपया, तीन हजार की रुपये की नकदी व एक पेंचकस भी बरामद किया है। एसपी ने चोरी के मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का ईनाम देने की भी घोषणा की है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button