उत्तर प्रदेशताज़ा खबरधर्म-कर्म

पूजन व मंत्रोच्चार के बीच जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम जी महाराज ने की बाबा श्याम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, श्री मुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर सतीवाला में हुआ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग, विशाल भंडारे में ग्रहण किया प्रसाद

शामली। शहर के श्री मुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर सतीवाला में मंगलवार को पूजा अर्चना व मंत्रोच्चार के बीच बाबा श्याम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। विद्वान पंडितों ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराई। इसके बाद मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

जानकारी के अनुसार शहर के श्री मुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर सतीवाला में पिछले सात दिनों से बाबा श्याम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था। प्रतिदिन विद्वान पंडितों द्वारा पूजा अर्चना व मंत्रोचार द्वारा सभी विधान सम्पन्न कराए जा रहे थे। सोमवार को बाबा श्याम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शहर में भव्य नगर परिक्रमा भी धूमधाम से निकाली गयी थी। मंगलवार की सुबह मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ। आचार्य मुकेश भारद्वाज एवं काशी से आये विद्वान ब्राह्मणों ने प्राण प्रतिष्ठा में विधिवत पूजा कराई। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी महाराज द्वारा विधि विधान के साथ बाबा श्याम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश राणा, हरबीर मलिक, समाजसेवी विजय कौशिक, व्यापारी नेता घनश्यामदास गर्ग, हनुमान धाम के प्रधान सलिल द्विवेदी, पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, पुनीत द्विवेदी, विजय गर्ग भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। इसके पश्चात मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। इस दौरान श्री ओम श्याम परिवार के अध्यक्ष विकास गर्ग, सचिव मनीष तायल, नितिन जिंदल, मंदिर कमेटी अध्यक्ष सचिन जिंदल, सचिव विकास गोयल, अखिल तायल, महेंद्र कुमार गर्ग, पुरुषोत्तम दास गुप्ता, सुनील गोयल, हिना तायल, मीनाक्षी तायल, उन्नति गोयल, उमाशंकर जिंदल, डा. मनोज शर्मा, मनीष तायल, सचिन तायल, नीरज गोयल, सचिन गोयल, प्रियांक गोयल सहित सैंकडों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button