जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों की उपस्थिति में किया ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण

चंपावत। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) एवं वीवीपैट (वोटर वेरिफ़ायबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों की सुरक्षा, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा नियमित निरीक्षण की कार्यवाही की जाती है।
इसी क्रम में मंगलवार को। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय भवन में स्थापित वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया। इस वेयरहाउस में जनपद चम्पावत की दोनों विधानसभाओं — 54-लोहाघाट एवं 55-चम्पावत — हेतु ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें सुरक्षित रूप से संग्रहीत हैं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मशीनों के रख-रखाव, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का विस्तृत परीक्षण किया। उन्होंने पाया कि सभी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें सुव्यवस्थित ढंग से रखी गई हैं। इस अवसर पर उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि वेयरहाउस की सुरक्षा एवं सतत निगरानी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
राजनीतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी ईवीएम एवं वीवीपैट के रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था पर पूर्ण संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णा नाथ गोस्वामी, सहायक निर्वाचन अधिकारी डी.एस. अधिकारी, भाजपा प्रतिनिधि रोहित बिष्ट, कांग्रेस प्रतिनिधि रमेश चंद्र जोशी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

