धर्म-कर्मराष्ट्रीय

देवी भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा आयोजित

चंडीगढ़ 31 अक्टूबर। इको सिटी ग्राउंड संख्या 5 न्यू चंडीगढ़ 111 से बी ब्लॉक पार्क संख्या तीन चार ब्लॉक से होकर कथा स्थल प्लाट नंबर पांच में कलश यात्रा में सिर पर कलश लिए महिलाएं बारी बारी से अभिनंदन शर्मा राजेश भंडारी डाक्टर दीपक जुगरान राजेश सिंगला रितेश गोयल और रमाकांत जुगरान अन्य भक्त भी बारी बारी से सिर पर पोथी रखते हुए बैंड बाज़ों की धुन में पूरे मुख्य मार्गों पर नाचती हुई झूमती गाती हुई महिलाये कथा स्थल पर आकर कलश स्थापन विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा किया गया। वहीं अपने आशीर्वाद सम्बोधन में प्रसिद्व कथावाचक शिव प्रसाद ममगाईं जी ने कहा सनातन धर्म एक विस्तृत बगीचे के समान है सबको महक देता है जहाँ विभिन्न प्रकार के पुरुष इसे अपनी सुगन्ध से महकते है और नारी इस बगीचे के पुष्प रूप में घर परिवार को खिलाती फलाती है और सनातन धर्म की आस्था विश्वास व शाश्वत सहिष्णुता जीवन पद्धति को करुणा व कर्तव्य परायणता का मार्ग दिखती है ब्रह्मा जी की सृष्टि में नारी शक्ति के बाद सृष्टि की पूर्णता समझते हुए आगे कुछ रचने की आवश्यकता ब्रह्मा जी को नही पड़ी, क्योंकि सतरूपा नारी के बाद पूरी सृष्टि के जीव जंतुओं की उत्पति हुई है वह शक्ति जिसका वर्णन देवी भागवत में विस्तार से व्यास जी ने किया है,उन्होने कहा कि शंकर भगवान की प्रार्थना पर शंकर जी को तीसरा नेत्र व ब्राह्मणी रमा व उमा शक्ति प्रदान करी तीनो देवो को।
आज विशेष रूप से

डॉक्टर दीपक जुगरान राजेश भंडारी रितेश गोयल अभिनंदन शर्मा रमाकांत जुगरान जितेंद्र भंडारी राजेश सिंघला सीखा शर्मा अंकिता जुगरान सरिता डंगवाल हिमानी शर्मा राधा भंडारी सोनिया भंडारी अनु सिंघला रश्मि गोयल जसवंत ठाकुर एडवोकेट कुलदीप सैनी सुप्रीम कोर्ट जगदीप पठानिया संतोष आचार्य मंत्री प्रसाद थपलियाल आचार्य संदीप बहुगुणा आचार्य लक्ष्मी ममगाईं आचार्य हिमांशु मैठाणी आचार्य शुभम भट्ट आचार्य अजय मिश्र सुनील नौटियाल आदि भक्त गन उपस्थित रहे।।

Related Articles

Back to top button