कोटद्वार में श्री श्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया — भजनों की स्वर लहरियों में झूमे श्रद्धालु, आधी रात को काटा गया बाबा का जन्मोत्सव केक

कोटद्वार। “अकेली गई थी ब्रज में कोई नहीं था संग में, मोर पंख वाला मिल गया, बांसुरी वाला मिल गया…” जैसे भजनों की मधुर ध्वनि से गोविंद नगर स्थित समारोह स्थल आज गूंज उठा, जब श्री श्याम मित्र मंडल कोटद्वार द्वारा श्री श्याम जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के सदस्यों द्वारा बाबा की ज्योत प्रचंड कर किया गया। इस अवसर पर राजस्थान से पधारे श्री सीताराम शर्मा ने श्री बाबा का भव्य श्रृंगार किया एवं कार्यक्रम का संचालन संभाला। वृंदावन धाम से पधारे श्री अमन मिश्री जी और बिजनौर से आई आकांक्षा मित्तल ने भावपूर्ण भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान “साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा”, “मोर छड़ी लहराई रे रसिया ओ सांवरा”, “तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा”, “हाय मेरा दिल दर्दे दिल की दवा दीजिए खाटू वाले” जैसे भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
मध्यरात्रि में बाबा के जन्मोत्सव का केक काटा गया और पुष्प वर्षा से पूरा पंडाल गूंज उठा। सैकड़ों श्रद्धालु बाबा के भजनों पर झूमते नजर आए।
कार्यक्रम में मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, सुमन कोटनाला, मनीराम शर्मा, विनोद कुमार शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष — अटैक ऑन करप्शन), वीरेंद्र रावत, राजेंद्र अंथवाल, प्रमोद रावत, उद्योगपति कृष्ण कुमार कंसल, विनोद सिंघल, तथा पं. रामप्रकाश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक रतन अग्रवाल, अध्यक्ष सुनील कर्णवाल, राधेश्याम शर्मा, नरेश चंद अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, नरेंद्र मित्तल, नीरज गुप्ता, अवधेश अग्रवाल, सहित समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने बाबा के चरणों में शीश नवाकर जनकल्याण एवं सुख-समृद्धि की कामना की।
