उत्तराखण्डराजनीति

भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने हेतु भाजपा ने नियुक्त किए संयोजक

देहरादून 24 अक्टूबर। भाजपा लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती व्यापक स्वरूप में पूर्ण जनसहभागिता के साथ मनाने जा रही है। इस अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों के सफल संयोजन के लिए पार्टी ने जिला प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के निर्देश पर स्वर्गीय पटेल जयंती कार्यक्रमों के लिए पार्टी पदाधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गई है। 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलने वाले इसअभियान के तहत पार्टी मंडल स्तर पर रन फॉर यूनिटी, श्रद्धांजलि सभा, पदयात्रा, शैक्षणिक प्रतियोगिता, स्वदेश अपनाओ आदि रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंडल स्तर तक होने वाले ऐसे सभी कार्यक्रमों में पार्टी अधिक से अधिक जल सहभागिता सुनिश्चित करने वाली है। कार्यक्रम के संदर्भ में कल प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी, सह प्रभारी और मोर्चों के अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक में आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।

प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इन कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए सभी 19 सांगठनिक जिलों में जिला प्रभारी के साथ दो सह प्रभारी बनाए गए हैं। जिसमें
चमोली के जिला प्रभारी श्री गजेंद्र सिंह रावत, रुद्रप्रयाग श्री भूपेंद्र भंडारी, उत्तरकाशी श्री पवन नौटियाल, टिहरी श्री जयंत सेमवाल, टिहरी देहरादून ग्रामीण अमित डबराल, देहरादून महानगर संकेत नौटियाल, ऋषिकेश संपूर्ण रावत, हरिद्वार संदीप अग्रवाल, रुड़की भीम सिंह, पौड़ी प्रहलाद रावत, कोटद्वार हरि सिंह पुंडीर, पिथौरागढ़ वीरेंद्र शाह, बागेश्वर संजय परिहार, रानीखेत पूरन रजवार, अल्मोड़ा देवाशीष नेगी, चंपावत हिमेश कलखुड़िया, नैनीताल दया किशन पोखरिया, काशीपुर विनीत चौहान और उधमसिंह नगर अमित पांडे को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related Articles

Back to top button