चौसाना। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दथेडा गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे सांसद प्रदीप चौधरी ने 45 अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को पांच किलोग्राम खाद्यान्न निशुल्क वितरित किया।
जानकारी के अनुसार चौसाना चौकी के दथेडा गांव मे अन्न महोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने के लिए एलईडी स्क्रीन की सुविधा की गई थी। हालांकि नेटवर्क की समस्या एवं तकनीकी कारणों के चलते लाइव प्रसारण बाधित रहा। कार्यक्रम मे बोलते हुए सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की बीजेपी सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली सरकार है इसलिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदेश भर के 15 करोड़ पात्र राशन कार्ड धारकों को नि:शुल्क खाद्यान वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश भर मे कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम किया है। सीडीओ शंभुनाथ तिवारी ने बताया कि सांसद प्रदीप चौधरी के प्रयासों से दथेड़ा गांव में विकास कार्य किए जा रहे हैं। आदर्श गांव दथेडा व टोडा में पेयजल योजना के तहत जल्द ही टंकी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। दथेडा गांव मे दो राशन की दुकाने हैं। सांसद ने गांव से चयनित 45 अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को निशुल्क 5 किलो खाद्यान्न थैले सहित वितरित किया। थैले सहित खाद्यान्न को पाकर लाभार्थी खुश नजर आए। कार्यक्रम में एसडीएम मणि अरोरा, खाद्य एवं पूर्ति निरीक्षक दीपा, खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार, भाजपा जिला मंत्री विशेष सरोहा, ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप सिंह व ओबीसी जिला अध्यक्ष कुलदीप रोड आदि उपस्थित रहे।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।