पौडी पुलिस का गौरव— हेड कॉन्स्टेबल लविश कुंवर ने वुशु में जीता रजत पदक।

पौड़ी। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में दिनांक 8 से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित ‘10वें ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर’ में जनपद पौड़ी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल लविश कुंवर ने वुशु प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (Silver Medal) हासिल किया है। यह उपलब्धि न केवल जनपद पौड़ी गढ़वाल बल्कि पूरे उत्तराखंड पुलिस परिवार के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह ने हेड कॉन्स्टेबल लविश कुंवर को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि लविश कुंवर ने अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से राज्य का नाम रोशन किया है। एसएसपी ने उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार राज्य और राष्ट्र का गौरव बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।
समस्त पौड़ी पुलिस परिवार ने भी हेड कॉन्स्टेबल लविश कुंवर को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।