मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अमोड़ी में ₹1.60 करोड़ की लागत से “वे साइड एमिनिटी” का किया शिलान्यास/भूमि पूजन

चम्पावत। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आदर्श चम्पावत की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए अमोड़ी में लगभग ₹1.60 करोड़ की लागत से बनने वाली “वे साइड एमिनिटी (Way Side Amenities)” परियोजना का शिलान्यास/भूमि पूजन किया।
मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत यह महत्वाकांक्षी परियोजना ग्राम उत्थान परियोजना रीप (REAP) एवं उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड, रुद्रपुर के सहयोग से स्थापित की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन देना, यात्रियों को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराना तथा स्थानीय ग्रामीणों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वे साइड एमिनिटी के अंतर्गत यात्रियों के लिए आरामदायक विश्राम स्थल, आधुनिक शौचालय, जलपान की सुविधा, स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प के बिक्री केंद्र जैसी अन्य सुविधाएँ विकसित की जाएंगी।
इस अवसर पर दायित्वधारी श्री श्याम नारायण पांडे, श्री अनिल डब्बू, श्री शंकर कोरंगा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गोविंद सामंत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री आनंद अधिकारी, भाजपा प्रदेश मंत्री श्री निर्मल मेहरा, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपति सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण व अन्य उपस्थित रहे।