उत्तराखण्ड

विरासत महोत्सव में आज सुपर बाइक रैली का भव्य आयोजन किया गया।

देहरादून। विरासत महोत्सव के प्रातः कालीन कार्यक्रम के अंतर्गत आज सुपर बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें इंजनों की गर्जना और रोमांच के साथ जीवंत हो उठी जब 26 बाइकर्स ने एक जोशीली राइड में हिस्सा लिया। यह आयोजन सुबह 10:00 बजे विरासत स्थल से शुरू हुआ और देहरादून कैंट, दिलाराम चौक, राजपुर रोड से होते हुए जाखन, मसूरी डायवर्जन से वापस बीआर अंबेडकर स्टेडियम, कॉलागढ़ रोड देहरादून विरासत के प्रांगण में समाप्त हुआ।

इस राइड में देहरादून के उत्साही मोटरसाइकिल सवार एक साथ आए और अपनी शक्ति और भाईचारे का प्रदर्शन किया। इन प्रतिभागियों में सबसे प्रमुख थे शशांक ढोबल, जो समूह की सबसे उच्च-प्रदर्शन वाली बाइकों में से एक, कावासाकी निंजा 1400 आरआर चला रहे थे। उनके साथ कॉन्टिनेंटल जीटी 650 सीसी बाइक्स के साथ कई राइडर्स भी थे, जिनके बेड़े में क्लासिक एवं आकर्षण विविधता से भरे सुपर बाइक्स शामिल रहे।

बाइक रैली न केवल बाइकिंग के शौकीनों की एकता का प्रतीक रहा बल्कि स्वतंत्रता, संस्कृति और एकजुटता का जश्न मनाने वाली विरासत की भावना को भी दर्शाया।

Related Articles

Back to top button