उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

गढ़ी हसनपुर में बिजली कर्मियों पर हमला, जेई ने चौसाना चौकी में दी तहरीर

चौसाना(शामली)। क्षेत्र के गांव गढ़ी हसनपुर में मंगलवार दोपहर बिजली विभाग की टीम पर उस समय हमला हो गया जब वे एक बकायेदार की लाइन काटने पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार अवर अभियंता (जेई) मनोज कुमार दथैड़ा अपने संविदा कर्मियों अमिल कुमार, सौरभ कुमार और सविन्द्र कुमार के साथ तौफीक पुत्र यामीन के यहां 11,209 रुपये के बकाये पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। जैसे ही लाइनमैन अनिल कुमार खंभे पर चढ़े, तभी मौके पर फैसल पुत्र सफीक, नौसाद पुत्र जम्मू, सलमान पुत्र वजीर, भोला पुत्र जानू, फरमान पुत्र तौफीक, सलमान पुत्र तौफीक और रहमान पुत्र तौफीक समेत कई लोग इकठ्ठा हो गए।

आरोप है कि इन लोगों ने विभागीय टीम के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोबारा गांव में किसी की लाइन काटने आए तो जान से मार देंगे। इस संबंध में बिजली विभाग के जेई ने चौसाना पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार दोपहर करीब 12:24 बजे की है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button