एनीमिया मुक्त भारतः सीएमओ ने सेंट थॉमस स्कूल में बच्चों को दवा खिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

देहरादून 06 अक्टूबर ।एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद देहरादून के निजी विद्यालयों में कक्षा 01 से 12 तक के निजी विद्यालयों में साप्ताहिक आयरन टैबलेट कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा के द्वारा सेन्ट थामस स्कूल देहरादून से किया गया। उन्होंने कक्षा 01 से 05 तक के छात्रों को आयरन की गुलाबी गोली और कक्षा 06 से 12 तक के छात्रों को आयरन की नीली गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने छात्रों को अनिमिया से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी और खान-पान में सावधानी रखने हेतु जागरूक करते हुए विशेषकर जंक फूड के सेवन से दूर रहने की सलाह दी। जनपद देहरादून के कक्षा 01 से 12 तक के समस्त निजी विद्यालयों में सोमवार को साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।