प्रकृति सार्वभौमिक है जो हमें सब कुछ देता है इसे स्वच्छ रखना नैतिक दायित्व ही नहीं कर्म है: ग्राम प्रधान झाला अभिषेक रौतेला
एक नयी रीत का सृजन कर रही है झाला गांव के युवा
*यहां के युवाओं में प्रकृति के प्रति असीम प्रेम को देखकर मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इनके कार्य सराहा*
*”थैंक यू नेचर” सफाई अभियान ही नहीं बल्कि यह प्रकृति को स्वच्छ रखने का संस्कार है*
*अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा युवक मंगल दल के स्वयं सेवियों की सहयोग कर शुभकामना दी*
झाला/हर्षिल/उत्तरकाशी 05 अक्टूबर।
युवा ग्राम प्रधान का विजन थैंक यू नेचर लोगों के लिए प्रेरणा बनता जा रहा है। प्रकृति के प्रति असीम प्रेम की अलख गांव के वासिन्दे ही नहीं युवा मन को भी सक्रिय कर, बाल हाथों को जिम्मेदारी से प्रेरित कर रहे है।
*थैंक यू नेचर* यह अद्भुत अभियान है जो प्रकृति को स्वच्छ रखने के कार्य को आत्मसात कर श्रम करते हैं।
मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वच्छता अभियान को साकार कर रहे है थैंक यू नेचर अभियान।
ग्राम सभा झाला की थैंक यू नेचर अभियान का माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी जिक्र कर, दिया था टीम को साधुवाद।
देवभूमि उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी की सुदूरवर्ती गांव झाला, पर्यटन स्थल हर्षिल से 5 किलोमीटर तथा गंगोत्री से 30 किलोमीटर पहले अपनी धार्मिक मान्यताओं से धनी व प्राकृतिक छटा से सम्पन माँ गंगा नदी के तट पर बसा यह गांव, अपनी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से भी जाना जाता है।
धार्मिक मान्यता ही नहीं यहां के वासिन्दे भी अतिथि देवोभव की भाव से अगतुको की आदर सत्कार में भी अग्रणी है।
ग्राम वासियों का मुख्य व्यवसाय पशुधन व कृषि, बागवानी, होटल, ढाबा से आजीविकोपार्जन करते है। प्रकृति से प्रेम इनके संस्कारो में जीवंत देखने को मिलता है।
इसी कड़ी में विगत वर्ष 8 जुलाई को गांव के युवा अभिषेक रोतेला ने अपनी शिक्षा के साथ-साथ प्रकृति से प्रेम करने की भाव को आत्मसात कर ग्रामीण युवाओं / युवक मंगल दल स्वयं सेवी की सहभागिता से इस पुनीत कार्य “थैंक यू नेचर” के बैनर पर एक अभियान चलाया जिसमें गांव के युवा अवकाश के दिवस को गांव की सीमा के भीतर कूड़ा करकट को इकट्ठा करके, वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करते आ रहे हैं। शुरुआती दौर में जिला प्रशासन ने सहयोग भी प्रदान किया। शुरुआती दिन अभिषेक रौतेला के नेतृत्व में प्रियांशु रौतेला, तनुजा उनियाल, प्रवेश रौतेला, अभिराज रौतेला, आदेश रौतेला सहित महज पांच लोगों ने अभियान को मुहूर्त रूप दिया। जो कि आज हर नागरिक के जिम्मेदारी बनता जा रहा है *थैंक यू नेचर*
वर्तमान में अभिषेक ग्रामसभा झाला के युवा प्रधान का दायित्व का निर्वाहन बखूबी कर रहा है, और प्रकृति को स्वच्छ बनाने की संकल्प को आत्मसात कर आगे बढ़ा रहे हैं।
गत दिवस को इसी कड़ी में एक और नई अद्भुत कार्य देखने को मिला जहां स्कूल से अवकाश होने के पश्चात नन्हे बच्चों ने भी अपनी गांव के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए थैंक यू नेचर अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया, कूड़ा इकट्ठा कर निस्तारण ही नहीं अपितु लोगों में भी जागरूकता लाया गया और जनमानस के बीच स्वच्छता का संदेश देकर वसुंधरा को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी।
यह देवभूमि की नैसर्गिक सुंदरता वाली झाला गांव गंगोत्री धाम व पर्यटन में आने वाले लोगों को अपनी और आकर्षित कर स्वच्छता का संदेश दे रहा है।
देव मान्यता तथा वीर गाथाओं को संजोये रखने वाला यह गांव आज युवाओं के दम पर एक नया इतिहास रच रहा है, स्वच्छता के प्रति नैसर्गिक प्रेम से फिर गांव एक बार दुनिया की निगाहो को अपनी और आकर्षित कर रही है।