उत्तराखण्डधर्म-कर्म

मां दुर्गा के भव्य पंडाल में पांच दिवसीय शरदोत्सव की धूम

देहरादून 30 सितंबर । दून घाटी मां दुर्गा पूजा सेवा समिति के तत्वावधान में कालिंन्दी एन्क्लेव कांवली रोड में आज दुर्गाष्टमी के शुभ अवसर पर महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें 501 दियों की महाआरती में श्रद्धालु क्षेत्र वासियों ने भाग लिया, समिति के मुख्य संरक्षक धर्म सोनकर ने इस भव्य आयोजन के बारे में बताया की संध्या आरती में महिलाओं ने हाथों में दिये लेकर पारम्परिक परिधान में गरभा नृत्य किया, दिल्ली से आए कलाकार शालू चौधरी ने माता के सुंदर भजनों से समां बांध दिया, जिसमें समिति द्वारा आए हुए अतिथियों श्रद्धालुओं और अन्य समितियों के पधाधिकारी का भव्य स्वागत किया और प्रसाद वितरण किया इस दौरान समिति के अध्यक्ष रामपद जाना, उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल,‌अनंत आकाश, नंदकिशोर, संजीव जैन, हरीश चंद झा, निमई जाना, नेहा सोनकर, शोभा सोनकर,सरस्वती देवी, दीपा गुप्ता, पुष्पा देवी, डिम्पल जैन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button