श्री वैश्य अग्रवाल सभा कोटद्वार द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जी का 5149 वा जन्मोत्सव आयोजित

कोटद्वार । श्री वैश्य अग्रवाल सभा कोटद्वार द्वारा महाराजा श्रीअग्रसेन जी का 5149 वा जन्मोत्सव, लालबत्ती चौक,पर स्थित श्री महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति के समक्ष मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष सुबोध गर्ग,महामंत्री नरेंद अग्रवाल,कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल,महिला सभा अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, विकास दीप मित्तल (भाजपा मंडल अध्यक्ष) द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुबोध गर्ग,प्रदीप अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल,डॉ ईश्वर अग्रवाल,द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के समाजवाद के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया गया और कहा, कि महाराजा अग्रसेन एक कर्मयोगी थे जो सभी के लिए समृद्धि का मंत्र देते थे। महाराजा अग्रसेन जी ने हमें त्याग, सहयोग, समानता और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। उन्होंने समाज को जोड़ने और सबको साथ लेकर चलने की शिक्षा दी—बिना भेदभाव, बिना ऊँच-नीच के । जो पेड़ फलों से लदे होते हैं,वे झुक जाते हैं,जबकि बिना फल वाले पेड़ सीधे खड़े रहते हैं.यह मनुष्य के लिए एक संदेश है कि जो व्यक्ति ज्ञानी, गुणी और विनम्र होता है, वह अभिमान नहीं करता बल्कि दूसरों की मदद करता है, और इस प्रकार वह झुका रहता है । समाजवाद के अनुयायी होने के कारण, उन्होंने एक समतामूलक समाज सुनिश्चित करने के लिए एक अनूठा नियम बनाया। उन्होंने यह घोषणा की कि अग्रोहा में स्थायी रूप से बसने के लिए आने वाले किसी भी व्यक्ति को अग्रोहा का प्रत्येक निवासी एक रुपया, एक ईंट देगा । कार्यक्रम के इस अवसर पर महिला सभा सचिव पूर्ति अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल एवं वैश्य युवा अग्रवाल सभा से अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ,सचिव जीवन जैन कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल के अतिरिक्त पवन ऐरन, एड० अमिताभ अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल ,प्रदीप अग्रवाल,संदेश अग्रवाल,गोपाल बंसल ,प्रमोद अग्रवाल,पीयूष जी,अनिल गोयल,रमेश चंद, सज्जन गर्ग,अशोक अग्रवाल,रतन अग्रवाल,विपिन अग्रवाल,अजीत गर्ग, वरुण गर्ग,मोहित गर्ग,नरेन्द मित्तल,नीरज गुप्ता,शालिनी गर्ग,राजीव अग्रवाल,संजय मित्तल,रिंकी अग्रवाल,शिखा अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल, नेहा अग्रवाल,अमिता गर्ग,रेखा मित्तल के अतिरिक्त सैकड़ो अग्रवंशियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । तत्पश्चात् राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किए गए । सभा द्वारा जयंती समारोह 13 एवं 14 दिसंबर को नजीबाबाद रोड स्थित एक समारोह स्थल में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा ।