उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री ने विद्या भारती प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को किया सम्मानित

नैनीताल। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके भीतर नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा तथा उन्हें भविष्य की चुनौतियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने विद्या भारती एवं उसके कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार ने शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सबसे पहले नई शिक्षा नीति लागू की है। उन्होंने बताया कि राज्य में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें तथा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को जूट बैग उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति दी जा रही है और हाईस्कूल व इंटर स्तर पर टॉप करने वाले छात्रों को भारत भ्रमण भी कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर अवसर देने के लिए देश की शीर्ष 100 संस्थाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है। उत्तराखण्ड पहला राज्य है, जहां विद्यालयों में बस्ता रहित दिवस को पाठ्य चर्चा में शामिल किया गया है ताकि बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा मिल सके।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि विद्या भारती संस्थान भारतीय मूल्यों और संस्कृति पर आधारित शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में और अधिक योगदान देगा तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर प्रांत प्रचारक श्री डोमेश्वर साहू, अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह भंडारी, विधायक सरिता आर्या, विधायक राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दायित्वधारी डॉ. अनिल डब्बू, शांति माहरा, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा, प्रबंधक श्याम अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button