यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज की निगरानी में एसआईटी कर रही जांच

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 21 सितम्बर 2025 को आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्रों के फोटो लीक मामले में थाना रायपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। यह मामला धारा 11(1)/11(2)/12(2) उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं उपाय) अध्यादेश 2023 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।
शासन ने इस गंभीर प्रकरण की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। इस जांच की निगरानी माननीय उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा की जा रही है। एसआईटी का कार्यक्षेत्र पूरे प्रदेश में निर्धारित किया गया है।
आज 26 सितम्बर 2025 को एसआईटी टीम ने यूकेएसएसएससी कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की और संबंधित रिकॉर्ड खंगाले। इस दौरान परीक्षा से जुड़े मानकों तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली गई और दस्तावेज तलब किए गए। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही कंपनी के पदाधिकारियों से भी पूछताछ की गई।
टीम ने संबंधित अभियुक्तों से जुड़े दस्तावेजों सहित अन्य जरूरी कागजात जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जांच एजेंसी अब तक जुटाए गए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।