उत्तराखण्डविशेष समाचार
श्री टपकेश्वर मंदिर को आपदा से हुए नुकसान का राज्यपाल ने किया अवलोकन

देहरादून 20 सितंबर। श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में आपदा से नुकसान के औपचारिक निरीक्षण हेतु आज महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह श्री टपकेश्वर मंदिर पहुंचे और महंत श्रीश्री कृष्ण गिरी से भेंट कर नुकसान का विवरण प्राप्त किया, उन्होंने हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया।
इस अवसर पर श्री महाकाल सेवा समिति के सदस्यों ने राज्यपाल महोदय से शिष्टाचार भेंट कर समिति की स्मारिका प्रदान कर राज्यपाल महोदय का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर टपकेश्वर मंदिर के महंत श्री कृष्णगिरी जी, दिगम्बर भरत गिरी जी, कांग्रेसी नेता लाल चंद शर्मा, श्री महाकाल सेवा के अध्यक्ष रोशन राणा,विनय प्रजापति, जितेन्द्र मल्लिक उपस्थित रहे।