उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत देहरादून में नगर निगम प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और वहां लगाई गई विभिन्न झांकियों व स्टॉलों का अवलोकन भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे प्रदेश में स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही जन सुविधाओं के लिए बहुउद्देशीय शिविर भी लगाए जा रहे हैं, ताकि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।

उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि सेवा पखवाड़ा की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग करें और इसे जन आंदोलन का रूप दें।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट, श्री नरेश बंसल, मेयर श्री सौरभ थपलियाल, विधायक श्री खजानदास, श्री उमेश शर्मा ‘काऊ’ सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button