सेवा पखवाड़ा, आपदा पीड़ितों की सहायता में समर्पित : भट्ट

देहरादून 18 सितम्बर। भाजपा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर होने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों को आपदा पीड़ितों की सहायता में समर्पित करने का निर्णय लिया है।
प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के नाम अपने संदेश में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सेवा कार्यों में जुटने का आह्वाहन किया है। उन्होंने कहा, प्रत्येक वर्ष की भांति, वर्तमान में पार्टी पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों के माध्यम से मना रही हैं। लेकिन राज्य के लिए बहुत दुखद और चुनौतीपूर्ण समय चल रहा है, हर तरफ आपदा के दंश से जनता पीड़ित है। पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता आपदाग्रस्त क्षेत्र में होने वाले सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। बावजूद इसके हम सबको जनता की सेवा का एक और मौका मिल रहा है सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों के माध्यम से। जिन्हें हमे अब प्रभावितों की मदद करने के उद्देश्य के साथ अंजाम देना है। ये हमे जनता की तकलीफों को कमतर करने और स्वयं की संवेदनशील क्षमताओं के सदुपयोग को साबित करने का अवसर है।
उन्होंने आग्रह किया कि सेवा पखवाड़े के तहत होने वाले कार्यक्रमों विशेषकर स्वास्थ्य शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप, स्वच्छता अभियान, बहुउद्देशीय शिविर, जागरूकता कार्यक्रमों आदि को प्रभावित क्षेत्रों में सुनिश्चित करवाया जाए। ताकि संगठन के सहयोग से अधिक से अधिक जरूरतमंदों की आवश्यक मदद संभव हो। पीएम मोदी सार्वजनिक जीवन में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श दुखी, पीड़ितों की सेवा पर अमल करते हैं। ऐसे में पीएम मोदी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में आपदा प्रभावितों की मदद से बढ़कर कोई सेवा कार्यक्रम नहीं हो सकता है। उन्होंने आह्वाहन किया कि हम सबको सांसद, विधायक एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पीड़ित तक यथोचित मदद पहुंचे।