उत्तराखण्डआपदा

देहरादून में आपदा बचाव कार्य तेज़, अवैध रिसॉर्ट निर्माण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी के. सविन बंसल के निर्देशन में आपदा बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिलाधिकारी ने दिन से देर शाम तक आपदाग्रस्त क्षेत्रों—केसरवाला, मालदेवता, बांडावाली और खेरीमानसिंह—का जायजा लिया और राहत व बचाव कार्यों में जुटे कार्मिकों, फोर्स तथा श्रमिकों का उत्साहवर्धन किया।

मालदेवता क्षेत्र के किसनपुरी बांडावाली में नदी का रुख मोड़कर अवैध रूप से बड़े रिसॉर्ट का निर्माण करने वाले मालिक के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इस अवैध निर्माण के चलते लगभग 150 मीटर सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई, साथ ही पुलों और सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा। प्रशासन के अनुसार अब तक 6 करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी संपत्ति को क्षति हुई है। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण पर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के बाद जिला प्रशासन अब सड़क, बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं की बहाली में जुट गया है। जिलाधिकारी ने मालदेवता-द्वारा पुल, खैरी धनौला और किसनपुर बांडावाली क्षेत्रों का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलों की एप्रोच जल्द दुरुस्त कर आवागमन बहाल करने के निर्देश दिए।

अतिवृष्टि से कुमाल्डा-द्वारा झूला पुल की एप्रोच भी धंस गई थी और खेल मैदान पूरी तरह बह गया था। लोनिवि ने पुल की एप्रोच को ठीक कर यातायात बहाल कर दिया है। जिलाधिकारी ने नदी को चैनलाइज कर वायरक्रेट से सुरक्षा मजबूत करने और क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत के आदेश दिए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि नदी का रुख बदलने वाले अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही, सड़क मार्गों की बहाली के लिए विभागों को तत्काल काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button