डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी ने ली पेयजल आपूर्ति हेतु रेखीय विभागों की बैठक

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के दिशा निर्देशन पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, विद्युत लाईनों की शीघ्र सुचारू करने को लेकर अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा ने आपदा कंट्रोल रूम में समीक्षा बैठक ली। प्रभावित गांवों एवं राजपुर रोड आदि क्षेत्रों में पेयजल संकट वाले स्थानों पर टैंकरो एवं वैकल्पिक व्यवस्था से पैदल आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने रेखीय विभाग के कार्मिकों को सक्रियता से कार्य करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने सभी रेखीय विभागों को युद्वस्तर पर कार्य करते हुए क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों को तत्काल रिस्टोर करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है, वहां पर टैंकरों के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। विद्युत लाइन को ठीक करते हुए बिजली आपूर्ति को शीघ्र बहाल करें। सड़क एवं संपर्क मार्गो को जल्द से जल्द सुचारू किया जाए।