उत्तराखण्डआपदा

जिला प्रशासन के प्रयासों से रायपुर मालदेवता मार्ग पर आज ही जल्द आवागमन के लिए हो जाएगा तैयार

देहरादून 18 सितंबर। मुख्यमंत्री की प्रेरणा एवं निर्देशन में जनजीवन को सामान्य बनाने में जुटा जिला प्रशासन; रेस्क्यू रिलिफ कार्य युद्धस्तर पर जारी
आपदा रेस्क्यू में लगे अधिकारी; कार्मिक; फोर्स; श्रमिक; आपदा मित्र हैं वारियर्स; डीएम ने बढाया हौसला
एसडीएम सदर हरिगिरी की देखरेख में मजाड गांव में मलबे में दबे शवों को डॉग स्क्वायड की मदद से खोजती प्रशासन की टीम
सर्च ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी; मजाड़ा में मलबे में तीन लोग दबे होने की है आशंका
प्रभावित क्षेत्रों में मोर्चा संभाले हैं सभी अधिकारी एवं विभाग
डीएम के सख्त निर्देश संवेदनशीलता, जिम्मेदारी से अपने दायित्वों को निभाएं अधिकारी कार्मिक;

Related Articles

Back to top button