पत्रकारों के हितों लिए सात सूत्रीय मांग का एक ज्ञापन डीएम को सौंपा, ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं सहित कई मांगों को पूरा कराने की मांग
शामली। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने किसी भी पत्रकार के खिलाफ जांच से पूर्व मुकदमा दर्ज न करने, प्राकृतिक आपदा एवं दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता सहित कई मांगों को लेकर डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा।
गुरुवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पांचाल के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम अरविन्द कुमार चौहान को सौंपा। ज्ञापन में शासन की ओर से लखनऊ में दारूलसफा व ओसीआर में पत्रकारों के लिए भवन का आवंटन, ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए, ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल करने, 60 वर्षीय बुजुर्ग ग्रामीण पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ देने, ग्रामीण पत्रकारों के विरुद्ध कोई भी प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व जांच कराने, राज्य एवं जिला स्तर पर स्थायी समिति की भांति तहसील स्तर पर भी प्रशासनिक अफसरों के साथ ग्रामीण पत्रकारों की नियमित बैठकें कराने, प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत ग्रामीण पत्रकार के परिजनों को किसान बीमा योजना की तरह तत्काल पांच लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की मांग की। इस अवसर पर महबूब अली, आदेश कुमार, सोनू शर्मा, अरविंद कौशिक, रामकुमार,सुरेंद्र सिंह, अनुज कुमार, विनय, रणबीर सैनी, अनिल कौशिक, सन्नी गर्ग, मनोज चौधरी, सुधीर चौधरी, संदीप इंसा, महराब चौधरी, सूरज कौशिक, राहुल कुमार, आशीष सैनी, सलमान आदि पत्रकारगण शामिल रहे।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।