उत्तर प्रदेशताज़ा खबरधर्म-संस्कृति

आज होगा श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ तैयारी पूरी , शिव बारात थोड़ी देर में शुरू होगी

कैराना। कस्बे में श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ आज 17 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू होगा जिसके दौरान शिव बारात और काल जुलूस भी निकलेंगे। यह रामलीला शामली के कैराना में गौशाला भवन में आयोजित की जा रही है। उक्त आशय कि जानकारी उपाध्यक्ष आशु सिंघल और सोनू नेता ने दी l
मुख्यबिंदु: –
रामलीला महोत्सव की शुरुआत 7 सितंबर को हुई, जिसमें परंपरागत झंडा यात्रा निकाली गई।
मंचन: रामलीला का मंचन 17 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर को दशहरा उत्सव तक चलेगा।
आयोजन: यह महोत्सव श्री रामलीला कमेटी कैराना की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
स्थान: यह रामलीला शामली जिले के कैराना में गौशाला भवन में आयोजित होगी।
कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रम:
17 सितंबर: शिव बारात का आयोजन होगा। श्री रामलीला महोत्सव शुभारंभ
18 सितंबर: प्रसिद्ध काल जुलूस निकाला जाएगा।
2 अक्टूबर: दशहरा उत्सव मनाया जाएगा।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button