एसओजी शामली व कैराना पुलिस को मिली बडी सफलता, 2 करोड 55 हजार कीमत की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो 55 ग्राम अवैध स्मैक, तस्करी में प्रयुक्त बुलेनो कार व अन्य सामान बरामद
शामली। एसओजी शामली व कैराना पुलिस ने आपरेशन सवेरा अभियान के तहत अंतर्जनपदीय मादक पदार्थ गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 2 करोड 55 हजार रुपये कीमत की 2 किलो 55 ग्राम अवैध स्मैक, एक बुलेनो कार व अन्य सामान बरामद किया है।
मंगलवार को पुलिस लाइन में एसपी एनपी सिंह ने बताया कि डीआईजी सहारनपुर के निर्देश पर शामली जनपद में मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए आपरेशन सवेरा अभियान चलाया जा रही है। जनपद पुलिस को भी नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में एसओजी शामली की टीम व कैराना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अंतर्जनपदीय मादक पदार्थ गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से पुलिस टीम ने 2 किलो 55 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड 55 हजार रुपये है, भी बरामद की। इसके अलावा तस्करी में प्रयुक्त एक बिना नंबर की बुलेनो कार, एक इलैक्ट्रोनिक कांटा व 150 पारदर्शी पालीथीन भी बरामद की है। पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम उस्मान पुत्र दिलशाद व इंसार पुत्र मोसीन निवासीगण गांव इस्सोपुर खुरगान थाना कैराना बताए हैं। एसपी ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ कैराना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया गया है। तस्करों के मादक पदार्थ तस्करी के अवैध कारोबार के संबंध में भी जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं घटना में लिप्त अन्य आरोपितों की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई है। इस दौरान कैराना कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री, एसओजी प्रभारी कुलदीप कुमार आदि भी मौजूद रहे।
उस्मान की पत्नी भी तस्करी में लिप्त
शामली। एसपी ने बताया कि उस्मान व इंसार ने पूछताछ में बताया कि वे बरेली जनपद से स्मैक को खरीदकर लाते हैं। उस्मान ने बताया कि उसकी पत्नी भी बरेली जनपद व सहारनपुर के गंगोह से स्मैक खरीदकर लाती है जिसे वे आसपास के गांवों में बेच देते हैं। एसपी ने बताया कि इस संबंध में विशेष टीम का गठन किया गया है जो मादक पदार्थ सप्लायर एवं खपत वाले क्षेत्रों तथा मादक पदार्थ का कारोबार करने वालों की तलाश में जुट गयी है।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।