उत्तराखण्डराज्य

राज्य आंदोलनकारियों की लम्बित मांगों पर हुई बैठक, आगामी कार्यक्रम को लेकर बनाई रणनीति

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा आज प्रातः 11:30 बजे शहीद स्मारक में राज्य आंदोलनकारियों की लम्बित मांगों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने की तथा संचालन संयोजक पूर्ण सिंह लिंगवाल ने किया।

प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व केशव उनियाल ने कहा कि राज्य आंदोलन के शहीदों के परिजनों एवं सभी चिन्हित आंदोलनकारियों के लिए सरकार द्वारा क्षैतिज आरक्षण का 10% एक्ट पास किया गया था, लेकिन अभी तक इसका प्रभावी लाभ आंदोलनकारियों को नहीं मिल पाया है। इसको लागू कराने के लिए मंच को ठोस रणनीति बनानी होगी।

वरिष्ठ मातृशक्ति पुष्पलता सीलमाणा व टिहरी से आए शिवराज सिंह के साथ अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि राज्य के लिए बलिदान देने वालों की 25 वर्षों बाद भी उपेक्षा होना अत्यंत दुःखद है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुजफ्फरनगर कांड की बरसी से पूर्व आंदोलनकारियों की लम्बित मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की, ताकि शहीद परिजनों एवं आंदोलनकारियों में आक्रोश न फैले और सरकार पर विश्वास बना रहे।

राज्य आंदोलनकारी मंच ने यह भी निर्णय लिया कि सरकार पर दबाव बनाने हेतु शीघ्र ही एक बड़ा धरना आयोजित किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से केशव उनियाल, जगमोहन सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह रावत, बीरलाल गैरोला, शिवराज सिंह रावत, खुश्पाल सिंह, विजेन्द्र जगूड़ी, प्रदीप कुकरेती, पुष्पलता सीलमाणा, द्वारिका बिष्ट, पूरण सिंह लिंगवाल, गणेश डंगवाल, फकीर सिंह रावत, मनोज नौटियाल, रघुवीर सिंह तोमर, विकास रावत, पुष्पा नेगी, महेश्वर कण्डारी, बलबीर नेगी, धनंजय घिल्डियाल, विनोद असवाल, प्रभात डण्डरियाल, चन्द्र किरण राणा, आकाश रावत, पंकज घिल्डियाल, रामेश्वरी नेगी, राजेश पान्थरी, राजेश परमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button