नशा मुक्ति के नाम साइकिल यात्रा” – बिंदाल पुल से निकली जागरूकता रैली, हरीश रावत व प्रीतम सिंह हुए शामिल

देहरादून।नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने और स्वस्थ समाज के निर्माण के उद्देश्य से आज “एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम” का आयोजन किया गया। सुबह 6:00 बजे बिंदाल पुल से इस यात्रा का शुभारंभ CEC सदस्य, उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर प्रीतम सिंह ने युवाओं की पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी तेजी से नशे की गिरफ्त में जा रही है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने युवाओं से सकारात्मक सोच और हौसला बनाए रखने का संदेश दिया। प्रीतम सिंह ने कहा कि साइकिल चलाना स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी लाभकारी है। यह न केवल प्रदूषण को घटाता है बल्कि शहरों में यातायात जाम की समस्या कम करने में भी मदद करता है।
लगभग 18 किलोमीटर की इस यात्रा का समापन सुबह 9:00 बजे नाथ वेडिंग प्वाइंट, चकराता रोड पर हुआ, जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गरिमामयी उपस्थिति में शामिल हुए। रावत ने रितेश छेत्री और विकास यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को प्रेरित करेंगे और नशामुक्त समाज की दिशा में अहम योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना मानसिक स्फूर्ति, फिटनेस और लंबी आयु के लिए भी लाभकारी है।
इस कार्यक्रम में कई विशेष अतिथि मौजूद रहे जिनमें रिटायर्ड कर्नल अनिल गुरुग (लद्दाख तक साइकिल चलाकर वर्ल्ड रिकॉर्डधारी), 101 वर्षीय साइकिल सवार वेद प्रकाश दुग्गल, इंटरनेशनल बुक रिकॉर्डधारी विश् धीमान और इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्डधारी हिमानी जी प्रमुख रहे। यात्रा का आयोजन एंड्यूरेंस क्लब के रितेश छेत्री और विकास यादव ने किया।
यात्रा का मार्ग बिंदाल पुल से शुरू होकर किशन नगर चौक, कौलागढ़ चौक, गढ़ी कैंट चौक, बल्लूपुर चौक, वसंत विहार, पंडितवाड़ी, प्रेम नगर से होते हुए यू-टर्न लेकर नाथ वेडिंग प्वाइंट, चकराता रोड पर समाप्त हुआ।
यह साइकिल यात्रा नशा मुक्ति का संदेश देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, स्वस्थ जीवनशैली और यातायात सुधार का प्रतीक बनी।
इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, कोमल वोहरा, संजय शर्मा, मदन लाल, दीप वोहरा, जगदीश धीमान, प्रदीप जोशी, संजय कन्नौजिया, पिया थापा और प्रमोद गुप्ता मौजूद रहे।
आयोजन टीम में पीयूष जोशी, नितिन चंचल, वंश सूद, अजय रावत, गगन चाचर, प्रदीप ओझा, अभिषेक बिष्ट, मुकेश राजपूत, लक्ष्य धिंगरा, वंश चौधरी, सावन, ऋषभ जैन और नवनीत ओलिवर शामिल रहे।