जैन मिलन पारस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
शिविर में एकत्र 65 यूनिट रक्त महंत अस्पताल को किया दान
देहरादून 14 सितंबर। परम पूज्य आचार्य 108 सौरभ सागर महाराज के मंगल आशीर्वाद से आज जैन मिलन पारस देहरादून द्वारा श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन गांधी रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन
किया गया, जिसमें 65 यूनिट एकत्रित की गई, पुष्प वर्षा योग समिति एवं सकल दिगंबर जैन समाज देहरादून, भारतीय जैन मिलन का भरपूर योगदान प्राप्त हुआ। भारतीय जैन मिलन के केंद्रीय अध्यक्ष रितुराज जैन महामंत्री अजय कुमार जैन कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चंद जैन क्षेत्रीय अध्यक्ष अविनाश जैन व पदाधिकारी एवं जैन समाज देहरादून के पदाधिकारीयों ने शिविर में आकर जैन मिलन पारस का उत्साह वर्धन किया और उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य की सराहना की एवं भविष्य मे भी ऐसे कार्यों मे और बढ़ चढ़कर आगे बढ़ने का आग्रह किया । शिविर में मुख्य रूप से जैन मिलन पारस के अध्यक्ष अंकुर जैन मंत्री गौरव जैन कोषाध्यक्ष हिमांशु जैन एवं मिलन के सदस्य, जैन भवन के मंत्री संदीप जैन पुष्प वर्षा योग समिति के अमित जैन टर्नर रोड सचिन जैन माजरा अमित जैन देवलोक सनत जैन प्रदीप नागलिया का विशेष सहयोग रहा। इन्द्रेश ब्लड बैंक कोर्डिनेटर अमित चंद्रा एवं समस्त हॉस्पिटल स्टाफ का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ गीता साहनी एवं शुभम कुमार ने भी अपना योगदान देकर शिविर को सफल बनाया।