उत्तराखण्डराजनीति

हर आपदा मे धामी का चमत्कारिक नेतृत्व सराहनीय: भट्ट

देहरादून 13 सितम्बर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा मीडिया ग्रुप के सर्वे मे सीएम पुष्कर धामी को पहली रैंकिंग मिलने को राज्य के लिए गौरव का विषय और जमीनी हकीकत बताया।
भट्ट ने कहा कि जोशीमठ आपदा से लेकर सिलक्यारा अथवा हाल ही मे राज्य मे आये धराली या थराली आपदा मे सीएम धामी ने सुव्यवस्थित और कम समय मे रेस्क्यू अभियान की अगुवाई की है। आपदा से पहले प्रबंधन और अग्रिम पंक्ति मे रहकर वह हर चुनौतियों से निपटने मे अब तक साबित करते रहे हैं। इसके अलावा उनके भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा जनहित मे कई निर्णय देश भर मे मिशाल के तौर पर देखे गए है। उनके कई फैसलो का अन्य राज्यों ने भी अनुसरण किया है।

Related Articles

Back to top button